मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये दोनों ही बीमारियां मरीज के शरीर को तोड़कर रख देती हैं। इलाज के बाद भी इससे हुई कमजोरी से उबरने में काफी समय लग जाता है। बेहतर यही है कि मच्छरों से खुद का बचाव किया जाए ताकि आप इन बीमारियों की चपेट में न आएं।
पानी जमा न होने दें
सबसे अहम बात यह है कि अपने आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। बारिश में कई जगह पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे मच्छरों को पनपने का मौका मिलता है। कूलर आदि चीजों को भी साफ करते रहें ताकि मच्छर न बढ़े।नीम का तेल
नीम के तेल को ऑइल डिफ्यूजर की मदद से रोज घर में जलाएं। घर की हवा में इसके वेपर्स मच्छरों को अंदर नहीं आने देंगे। खास बात यह है कि नीम के तेल से बच्चों को भी कोई नुकसान नहीं होता है जो इसे मच्छरों से बचाव का सुरक्षित तरीका बनाता है। वैसे आप चाहे तो बाजार से त्वचा पर लगा सकने वाले नीम के तेल को स्किन पर लगाकर भी मच्छर से बच सकते हैं।नींबू और लौंग
नींबू को दो हिस्सों में काटें और उसमें लौंग लगाएं। यह न सिर्फ मच्छर बल्कि मक्खियों को भी आपसे दूर रखेगा।तुलसी
तुलसी का पौधा लगाएं। माना जाता है कि तुलसी से निकलने वाली गंध मच्छरों को पसंद नहीं आती जिस वजह से वे इससे दूर रहते हैं।लहसुन
लहसुन को छील लें और इन्हें क्रश कर पानी में उबालें। इस पानी को स्प्रे वाली बोतल में भर लें और कमरे के कोनों में छिड़क दें इससे मच्छर कमरे में नहीं आएंगे।
0 Comments